Posts

66 BPSC Current Affairs - Part 2

Image
                                          Saraswati IAS PCS           66th BPSC important current affairs 1.प्रश्न-  संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा? उत्तर- भारत 2.प्रश्न- किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ? उत्तर- महात्मा गांधी 3.प्रश्न- भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) कंपनी ने सावरेन बांड के जरिए कितने रुपए की राशि जुटाई है? उत्तर- 8500 करोड़ रुपए 4.प्रश्न- 2020 में किस खिलाड़ी ने  पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? उत्तर- सिमोना हालेप 5.प्रश्न- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया? उत्तर-  अंग रीता शेरपा 6.प्रश्न- हाल ही में और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि( Indus Waters Treaty)  60 वर्ष पू...

BPSC Vacancy

Image
  बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन संख्या 11/2020 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार पटना के अंतर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक , विद्युत अभियंत्रण के कुल 287 पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से0 विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है ।      ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर प्रदर्शित है इन रिक्त पदों की कोठी वार विवरण निम्नवत है -अनारक्षित कोटि के लिए कुल 117 रिक्त पद है , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 29 पद हैं , अनुसूचित जाति के लिए 45 रिक्त पद हैं,  अनुसूचित जनजाति के लिए 3,  अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 50, पिछड़ा वर्ग के लिए 35 एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 09 रिक्त पदों की घोषणा की गई है  इस प्रकार कुल  287 पदों पर नियुक्ति की जानी है।      निम्न पदों का वेतनमान ₹57000 तथा बिजनेस पर 10 होगा     शैक्षिक योग्यता विद्युत अभियंत्रण में बीई/ बीटेक /बीएस /बीएसए (इंजीनियरिंग) और एम ई /एम टेक/ एमएम अथ...

65 BPSC Mains Exam Date Postponed

नमस्कार दोस्तों     आज 65 वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं 31 वीं  बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना दे रहे हैं।      65 में संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा जिसका पूर्व में दिनांक 4 अगस्त,  5 अगस्त,  7 अगस्त 2020 उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है तथा विज्ञापन संख्या 4 2020 के अंतर्गत 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जो कि दिनांक 9 अगस्त 2020 को होने वाली थी उसे भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है । नई तिथि के संबंध में बाद में  की घोषणा की जाएगी।      भले ही आयोग ने कारण बताया है कि जो परीक्षा का स्थगन किया गया वह अपरिहार्य कारण से किया गया है लेकिन आप सभी को यह क्लियर पता है कि परीक्षा का जो स्थगन किया गया है यह कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप की वजह से किया गया है । यह पहले तो भारत के दिल्ली महाराष्ट्र एवं केरल में ही व्यापक रूप से फैल चुका था लेकिन अब अन्य राज्यों या अन्य शहरों खासकर बिहार के बहुत सारे जो मुख्य इला...

JPSC Vacancy 2020

Image
नमस्कार दोस्तों       आज हम आप लोग को झारखंड लोक सेवा आयोग की एक नई वैकेंसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-       झारखंड राज्य के चार विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों गैर शैक्षणिक के साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति हेतु इच्छुक भारतीय अहर्ताधारियों से निम्न प्रकार विस्तृत एवं निर्देशों के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं- पहला पद है रजिस्ट्रार का जिसका वेतनमान होगा सेट 37400 से 67000 एवं ग्रेड पर होगा ₹10000, दूसरा पद है फाइनेंस ऑफिसर का जिसका वेतनमान भी ₹37400 से ₹67000 होगा एवं ग्रेड पे होगा ₹10000, तीसरा पद कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन का जिसका वेतनमान भी 37400 से ₹67000 होगा एवं ग्रेड पे होगा ₹10000, चौथा पद है असिस्टेंट रजिस्ट्रार का जिसका वेतनमान है ₹15600 से ₹39100 एवं ग्रेड पे ₹5400।         आवेदन की अंतिम तिथि पहले तीन 30 जून 2020 थी जो कि अब बढ़ा करके 15 जुलाई 2020 कर दी गई है। साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों की उम्र गणना की तिथि 1 अगस्त 2020 होगी एवं अनुभव गणना करने की तिथि विज्ञापन प्रकाशन की तिथि होगी कुल सचिव, वित्त ...

66 बीपीएस पीटी की तैयारी कैसे करें?

Image
         नमस्कार दोस्तों, आज हम लोग बात करने जा रहे हैं 66 में बीपीएससी पीटी के एग्जाम के बारे में बहुत सारे  अभ्यार्थी बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं इनमें कई ऐसे अभ्यर्थी है जो कि काफी सालों से पीटी एवं मेंस दोनों देते आए हैं और कुछ तो बिल्कुल नए है  उनकी चिंता रहती है कि बीपीएससी पीटी की तैयारी कैसे करें वही जो पुराने अभ्यर्थी हैं जो कि सिर्फ पीटी या सिर्फ मेंस मेरे पास होकर  रह जाते हैं लेकिन उनका फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाता है उनकी भी चिंता रहती है की तैयारी कैसे करें कि इनका फाइनल सिलेक्शन हो जाए हम आपसे बात करेंगे कुछ स्मार्ट टिप्स के बारे में- 1. खुद को जितना हो सके नवीनतम घटनाओं से अद्यतन रखें हमेशा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर फोकस रखें न्यूज़ देखते रहें एवं समाचार पत्रों पर को ध्यान से पढ़ें साथ ही साथ एक मासिक करंट अफेयर्स की मैगजीन को कंटीन्यूअसली पढ़ते रहें। 2.जितने भी प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन है चाहे वह बीपीएससी में आए हो या फिर किसी भी स्टेट पीसीएस में आए हो या फिर यूपीएससी की पीटी में पूछे गए हैं उन सभी कब अच्छी तरीके से...

जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Image
जेपीएससी एक राज्य लोक की परीक्षा है. जिस प्रकार यूपीएससी का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है, उसी प्रकार जेपीएससी का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। अभी तक कुल 6 जेपीएससी परीक्षाएं हो चुके हैं, और झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सातवीं जेपीएससी का विज्ञापन फरवरी में आया था जिसे वापस ले लिया गया। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा का कहना था कि विज्ञापन में कुछ त्रुटियां थी जिसे सुधारकर फिर से विज्ञापन को पुनः निकाला  जाएगा किंतु कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण से जेपीएससी ही नहीं राज्य एवं देश के सभी निजी एवं सरकारी कार्यालय बंद हो गए अतः  जेपीएससी का जो फ्रेश विज्ञापन आने वाला था वह नहीं आ पाया पर जल्द ही विज्ञापन आने की उम्मीद की जा रही थी कि जैसे ही लोग डॉन खत्म होगा विज्ञापन तुरंत आ जाएगा किंतु इस महामारी का बढ़ता प्रकोप के कारण विज्ञापन नहीं आ पाया लेकिन संभावित है कि विज्ञापन जल्दी आएगा तथा विज्ञापन के आते ही हम लोग आपको शीघ्र अतिशीघ्र सूचित करेंगे कि विज्ञापन आ गया है। झारखंड लोक सेवा आयोग के बारे में बहुत स...