66 BPSC Current Affairs - Part 2

Image
                                          Saraswati IAS PCS           66th BPSC important current affairs 1.प्रश्न-  संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा? उत्तर- भारत 2.प्रश्न- किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ? उत्तर- महात्मा गांधी 3.प्रश्न- भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) कंपनी ने सावरेन बांड के जरिए कितने रुपए की राशि जुटाई है? उत्तर- 8500 करोड़ रुपए 4.प्रश्न- 2020 में किस खिलाड़ी ने  पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? उत्तर- सिमोना हालेप 5.प्रश्न- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया? उत्तर-  अंग रीता शेरपा 6.प्रश्न- हाल ही में और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि( Indus Waters Treaty)  60 वर्ष पू...

BPSC Vacancy

 
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन संख्या 11/2020 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार पटना के अंतर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक , विद्युत अभियंत्रण के कुल 287 पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से0 विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
     ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर प्रदर्शित है इन रिक्त पदों की कोठी वार विवरण निम्नवत है -अनारक्षित कोटि के लिए कुल 117 रिक्त पद है , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 29 पद हैं , अनुसूचित जाति के लिए 45 रिक्त पद हैं,  अनुसूचित जनजाति के लिए 3,  अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 50, पिछड़ा वर्ग के लिए 35 एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 09 रिक्त पदों की घोषणा की गई है  इस प्रकार कुल  287 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
     निम्न पदों का वेतनमान ₹57000 तथा बिजनेस पर 10 होगा
    शैक्षिक योग्यता विद्युत अभियंत्रण में बीई/ बीटेक /बीएस /बीएसए (इंजीनियरिंग) और एम ई /एम टेक/ एमएम अथवा एकीकृत इंटीग्रेटेड में किसी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष हो
    आयु सीमा दिनांक 01.08 .2020 को इच्छुक उम्मीदवारों अथवा आवेदकों की उम्र न्यूनतम 22 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा नहीं है सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है।
   आवेदन करने हेतु रजिस्ट्रेशन अथवा पंजीकरण तिथि 13 जुलाई 2020 से लेकर 30 जुलाई 2020 तक होगी ।ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2020 तक होगी ।ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2020 तक होगी तथा आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2020 के अपराह्न 5:00 बजे तक होगी नोटिफिकेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-07-09-02.pdf







Comments

Popular posts from this blog

Sources of knowing ancient history

How to qualify UPSC exam ?

UPSC Best Booklist