66 BPSC Current Affairs - Part 2
Saraswati IAS PCS 66th BPSC important current affairs 1.प्रश्न- संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा? उत्तर- भारत 2.प्रश्न- किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ? उत्तर- महात्मा गांधी 3.प्रश्न- भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) कंपनी ने सावरेन बांड के जरिए कितने रुपए की राशि जुटाई है? उत्तर- 8500 करोड़ रुपए 4.प्रश्न- 2020 में किस खिलाड़ी ने पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? उत्तर- सिमोना हालेप 5.प्रश्न- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया? उत्तर- अंग रीता शेरपा 6.प्रश्न- हाल ही में और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि( Indus Waters Treaty) 60 वर्ष पू...