66 BPSC Current Affairs - Part 2

Image
                                          Saraswati IAS PCS           66th BPSC important current affairs 1.प्रश्न-  संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा? उत्तर- भारत 2.प्रश्न- किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ? उत्तर- महात्मा गांधी 3.प्रश्न- भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) कंपनी ने सावरेन बांड के जरिए कितने रुपए की राशि जुटाई है? उत्तर- 8500 करोड़ रुपए 4.प्रश्न- 2020 में किस खिलाड़ी ने  पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? उत्तर- सिमोना हालेप 5.प्रश्न- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया? उत्तर-  अंग रीता शेरपा 6.प्रश्न- हाल ही में और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि( Indus Waters Treaty)  60 वर्ष पू...

65 BPSC Mains Exam Date Postponed

नमस्कार दोस्तों
    आज 65 वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं 31 वीं  बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना दे रहे हैं।
     65 में संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा जिसका पूर्व में दिनांक 4 अगस्त,  5 अगस्त,  7 अगस्त 2020 उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है तथा विज्ञापन संख्या 4 2020 के अंतर्गत 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जो कि दिनांक 9 अगस्त 2020 को होने वाली थी उसे भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है । नई तिथि के संबंध में बाद में  की घोषणा की जाएगी।
     भले ही आयोग ने कारण बताया है कि जो परीक्षा का स्थगन किया गया वह अपरिहार्य कारण से किया गया है लेकिन आप सभी को यह क्लियर पता है कि परीक्षा का जो स्थगन किया गया है यह कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप की वजह से किया गया है । यह पहले तो भारत के दिल्ली महाराष्ट्र एवं केरल में ही व्यापक रूप से फैल चुका था लेकिन अब अन्य राज्यों या अन्य शहरों खासकर बिहार के बहुत सारे जो मुख्य इलाके हैं उसमें काफी तेजी से अपना पांव पसार चुका है और साथ-साथ बिहार के अलावा अन्य जो सटे हुए राज्य है जिसमें यूपी , एमपी  ,झारखंड , बंगाल में भी काफी तेजी से फैल चुका है।
      इस कारण से फिलहाल परीक्षा लेने की संभावना कहीं भी बनती नहीं दिखाई दे रही है और परीक्षा लेने में काफी ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है साथ ही आयोग को ही नहीं बल्कि अभ्यर्थियों को भी इस परीक्षा के बारे में काफी चिंता थी इसीलिए समय से पूर्व ही आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के स्थगन के बारे में नोटिस जारी करके क्लियर कर दिया ताकि अभ्यर्थी बिना किसी चिंता के अगले डेट के लिए प्रिपेयर रहें ।
      बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 9 तारीख को इसके संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी गई जिसको आप निम्न लिंक पर क्लिक करके 9 जुलाई के अधिसूचना में जाकर देख सकते हैं- http://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC Mains Exam Questions Solved Practice set-
1. https://amzn.to/3gPvEfm
2. https://amzn.to/3fmqNSv

Comments

Popular posts from this blog

Sources of knowing ancient history

How to qualify UPSC exam ?

UPSC Best Booklist