66 BPSC Current Affairs - Part 2

Image
                                          Saraswati IAS PCS           66th BPSC important current affairs 1.प्रश्न-  संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा? उत्तर- भारत 2.प्रश्न- किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ? उत्तर- महात्मा गांधी 3.प्रश्न- भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) कंपनी ने सावरेन बांड के जरिए कितने रुपए की राशि जुटाई है? उत्तर- 8500 करोड़ रुपए 4.प्रश्न- 2020 में किस खिलाड़ी ने  पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? उत्तर- सिमोना हालेप 5.प्रश्न- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया? उत्तर-  अंग रीता शेरपा 6.प्रश्न- हाल ही में और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि( Indus Waters Treaty)  60 वर्ष पू...

66 बीपीएस पीटी की तैयारी कैसे करें?

      

  नमस्कार दोस्तों, आज हम लोग बात करने जा रहे हैं 66 में बीपीएससी पीटी के एग्जाम के बारे में बहुत सारे  अभ्यार्थी बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं इनमें कई ऐसे अभ्यर्थी है जो कि काफी सालों से पीटी एवं मेंस दोनों देते आए हैं और कुछ तो बिल्कुल नए है  उनकी चिंता रहती है कि बीपीएससी पीटी की तैयारी कैसे करें वही जो पुराने अभ्यर्थी हैं जो कि सिर्फ पीटी या सिर्फ मेंस मेरे पास होकर  रह जाते हैं लेकिन उनका फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाता है उनकी भी चिंता रहती है की तैयारी कैसे करें कि इनका फाइनल सिलेक्शन हो जाए हम आपसे बात करेंगे कुछ स्मार्ट टिप्स के बारे में-

1. खुद को जितना हो सके नवीनतम घटनाओं से अद्यतन रखें हमेशा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर फोकस रखें न्यूज़ देखते रहें एवं समाचार पत्रों पर को ध्यान से पढ़ें साथ ही साथ एक मासिक करंट अफेयर्स की मैगजीन को कंटीन्यूअसली पढ़ते रहें।

2.जितने भी प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन है चाहे वह बीपीएससी में आए हो या फिर किसी भी स्टेट पीसीएस में आए हो या फिर यूपीएससी की पीटी में पूछे गए हैं उन सभी कब अच्छी तरीके से प्रैक्टिस करते हुए चले जाएं जिससे आपको प्रश्नों का स्तर पता चलेगा साथ ही बार को जो प्रश्न पूछे जाते हैं उनकी तैयारी अच्छी तरीके से हो जाए क्योंकि बीपीएससी में अक्सर ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जो पूर्व में किसी न किसी परीक्षा में आए गए हैं और इनका रेश्यो करीब 30 से 40% होता है।

3.प्रैक्टिस सेट जितना हो सके उतना अधिक सॉल्व करें इससे आपकी झिझक भी दूर होगी कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा साथ ही साथ जितना अधिक हो सके हो सके यह आपके लिए मॉक टेस्ट के रूप में काम करेगा ताकि आपको एग्जाम में  कोई शॉकिंग क्वेश्चन का सामना नहीं करना पड़ेगा।

4.बीपीएससी में बिहार से संबंधित प्रश्नों की संख्या बहुत अधिक मात्रा में होती है तो बिहार के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त करें कर ले कुछ चुनिंदा पुस्तक  हैं जो बिहार के बारे में आपको अच्छी जानकारी देती है उनको अच्छी तरीके से पढ़ें और उनसे संबंधित जो ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूर्व के परीक्षा में पूछे गए हैं उनको अच्छी तरीके से हेल्प कर ले और उनको बार-बार प्रैक्टिस करते रहें ताकि आपको बिहार के स्टूडेंट के सामने लीड लेने में मदद मिले।

5.बीपीएससी में उन विषयों पर ज्यादा फोकस करें जिन से अधिक संख्या में प्रश्न आते हैं जैसे कि इतिहास में करीब 30 से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं, करंट अफेयर्स में भी करीब 30 से 40 प्रश्न आते हैं,  बिहार जीके से भी  कम से कम 20 से 25 क्वेश्चन आते हैं तो इन सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस करें ताकि आपका जो कट-ऑफ है इन्हीं से कंप्लीट हो जाए बाकी जो सब्जेक्ट है उन पर भी अच्छी तरीके से फोकस करें लेकिन ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट पर मजबूत पकड़ बनाए रखेंगे आपका कट ऑफ इन्हीं से कंप्लीट हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

Sources of knowing ancient history

How to qualify UPSC exam ?

UPSC Best Booklist