66 BPSC Current Affairs - Part 2

Image
                                          Saraswati IAS PCS           66th BPSC important current affairs 1.प्रश्न-  संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा? उत्तर- भारत 2.प्रश्न- किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ? उत्तर- महात्मा गांधी 3.प्रश्न- भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) कंपनी ने सावरेन बांड के जरिए कितने रुपए की राशि जुटाई है? उत्तर- 8500 करोड़ रुपए 4.प्रश्न- 2020 में किस खिलाड़ी ने  पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? उत्तर- सिमोना हालेप 5.प्रश्न- दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया? उत्तर-  अंग रीता शेरपा 6.प्रश्न- हाल ही में और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि( Indus Waters Treaty)  60 वर्ष पू...

64 BPSC Mains Exam Results




64 BPSC Mains Exam Results

64 बीपीएससी मुख्य परीक्षा  का परीक्षा फल आज 16 जुलाई 2019 को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 3799 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है । यह परीक्षा 12 जुलाई 2019 , 13 जुलाई 2019,  14 जुलाई 2019 एवं 17 जुलाई 2019 को पटना स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
      कुल 3799 सफल उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा साक्षात्कार की तिथि को की सूचना बाद में दी जाएगी इन उम्मीदवारों में अनारक्षित  कोटी की 755 रिक्तियों के विरुद्ध 1993 , अनुसूचित जाति कोटि की 248 व्यक्तियों के विरुद्ध 631 , अनुसूचित जनजाति कोटि की 10 रिक्तियों के विरुद्ध 26 , अत्यंत पिछड़ा वर्ग चार कोठियों की 270 रिक्तियों के विरुद्ध 698 , पिछड़ा वर्ग  कोटी की 133 व्यक्तियों के विरूद्ध 367 एवं पिछड़े वर्ग की महिला कोटे की 49 रिक्तियों के विरुद्ध 124 उम्मीदवार हैं।

       उपयुक्त परीक्षाफल में महिलाओं के लिए आरक्षण कोटिवार  उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार महिलाओं को  आरक्षण का लाभ दिया गया है।

      उपयुक्त कुल सफल 3799 उम्मीदवारों में दिव्यांग उम्मीदवारों   के लिए अनुमान्य 58 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 147 उम्मीदवार एवं बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती , नातिन ,पोता , पोती के लिए अनुमान्य में 25 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 63 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

Click the link for Details Result- 



BPSC Books
1.https://amzn.to/2CDrwAz
2.https://amzn.to/2OxRMyU
3.https://amzn.to/32C1vwv

Comments

Popular posts from this blog

Sources of knowing ancient history

How to qualify UPSC exam ?

UPSC Best Booklist